मुख्यमंत्री श्री चौहान पहुँचे जोहान्सबर्ग

भोपाल

  • मिलेंगे उद्योग-व्यापार तथा शासन के प्रतिनिधियों से 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिये अपने विदेशों में रोड-शो की श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुँचे। उनके साथ उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मण्डल भी साथ गया है। अपनी 15 जून तक दक्षिण अफ्रीका के औद्योगिक शहरों की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रोड-शो करेंगे तथा उद्योग, खनन एवं पर्यटन, विशेषकर वन्य-प्राणी तथा ईको-टूरिज्म सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से वहाँ उद्योग-व्यापार तथा शासन के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

मुख्यमंत्री 8 जून को औद्योगिक नगरी जोहान्सबर्ग में निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 9 जून, 2014 को राजधानी प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ सौजन्य भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्री चौहान 9 जून को ही गुटेंग क्षेत्र के प्रमुख और इंडियन बिजनेस फोरम के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। श्री चौहान 10 और 11 जून को क्रूगर में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में वृद्धि की संभावना तथा वहाँ स्थित शासकीय एवं निजी क्षेत्र में वन्य-प्राणी अभयारण्यों के संधारण तथा संचालन का अध्ययन कर प्रदेश के वन्य-प्राणी अभयारण्यों को विकसित करने के संबंध में भी चर्चा करेंगे। श्री चौहान 12, 13 एवं 14 जून को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में व्यापार और औद्योगिक जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। श्री चौहान 15 जून को रात्रि मुंबई लौटेंगे और 16 जून को प्रात: 8 बजे भोपाल पहुँचेंगे।