अचानकमार अभयारण्य.. Achanakmar Wildlife Sanctuary

achanakmar wildlife sanctuary 3 bilaspur chhattisgarh
achanakmar sanctuary

अचानकमार वन्‍य जीवन अभयारण्‍य छत्तीसगढ  राज्य में स्थित एक वन्‍य जीवन अभयारण्‍य है। अचानकमार वन्‍य जीवन अभयारण्‍य को 1975 में तैयार किया गया था। इस अभयारण्य में वैसे तो विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु पाए जाते हैं, किंतु यहाँ बाघो की संख्या सर्वाधिक है।

 

  • अचानकमार वन्‍य जीवन अभयारण्‍य 557.55 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्रफल में फैला है।
  • बिलासपुर वन प्रभाग का उत्तर पश्चिमी वन विकास खण्‍ड, अचानकमार वन्‍य जीवन अभयारण्‍य भारत का एक समृद्ध अभयारण्‍य है।
  • अचानकमार वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में अनेक प्रकार के वन्‍य जंतु जैसे चीतल ,जंगली भालू, तेंदुआ, बाध ,चीते, पट्टीदार हाइना, केनिस ओरियस, भेडिया, स्‍लॉथ बीयर, मेलुरसस, अर्सीनस, भारतीय जंगली कुत्ते, कोऑन, अलपिन्‍स, चीतल, चार सींग वाले एंटीलॉप, नील गाय, बोसेलाफस, ट्रेगोकेमेलस, चिंकारा, ब्‍लैक बक,जंगली सुअर और अन्‍य अनेक पाए जाते हैं।