रायपुर- DB पॉवर लिमिटेड (DB Power Limited) कंपनी छत्तीसगढ़ में बिजली बनाती हैं। इसी कंपनी में अडानी ग्रुप ने पिछले साल 7 हजार करोड़ रुपये में इसे खरीदने का सौदा किया था। लेकिन सौदा होने की तारीख बुधवार को गुजर गई। अडानी ने इसे नही खरीदा। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद ऐसा हुआ हैं ये अनुमान लगाए जा रहे हैं। बता दें कि, डीबी पावर (DB Power Limited) के अधिग्रहण के लिए शुरुआती एमओयू 31 अक्टूबर 2022 में हुआ था। इसके बाद सौदा पूरा करने की अंतिम तारीख को चार बार बढ़ाया जा चुका हैं। अडानी पावर ने इससे पहले अगस्त 2022 में बताया था कि उसने डीबी पावर लिमिटेड (DB Power Limited) के अधिग्रहण के लिए एमओयू किया हैं। कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगावाट क्षमता का एक ताप बिजली संयंत्र हैं।
अडानी इस तरह से अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए
एक समय था जब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हुआ करते थे, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से वह इस लिस्ट में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे। अडानी ग्रुप के शेयरों में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर से भी नीचे लुढ़क गए हैं। अभी वह अमीरों की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं। गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो वो 25वें नंबर पर भी पहुंच सकते हैं।
देखिए सौदे का कागज़ –