Mukesh Ambani की इस Company का जलवा! 5 दिन में बजा दिया डंका, कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे

Mukesh Ambani, Mukesh Ambani Networth, Mukesh Ambani Income, Ambani’s Reliance Industries, Reliance Company Profit, Mukesh Ambani 1 Day Income, Ambani Famiy, Mukesh Ambani Company’s

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए बीता सप्ताह शानदार रहा और उनकी दौलत में जमकर इजाफा हुआ. इस दौरान बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 की मार्केट वैल्यू बढ़ी है और इनके शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स ने भी ताबड़तोड़ कमाई की है. सबसे ज्यादा फायदा मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को हुआ है, जिसने महज 5 कारोबारी सत्रों में उन्हें 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कराई है.

फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार वैल्यू

बीते सप्ताह सेंसेक्स की Top-10 Firms में से जिन नौ कंपनियों की मार्केट वैल्यू बढ़ी है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के अलावा HDFC Bank, LIC से लेकर TCS तक शामिल हैं, लेकिन कमाई करने के मामले में सबसे आगे रिलायंस रही. कंपनी के शेयरों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. आंकड़े देखें तो RIL MCap बढ़कर 20,02,509.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से महज पांच दिन में रिलायंस में पैसे लगाने वालों की संपत्ति में 61,398.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

HDFC Bank-LIC ने किया कमाल

सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद एचडीएफसी बैंक रहा. पिछले सप्ताह HDFC Bank MCap 38,966.07 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 11,53,129.36 करोड़ रुपये हो गया. जबकि तीसरे पायदान पर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी रही. LIC Market Cap बढ़कर 6,51,348.26 करोड़ रुपये हो गया और निवेशकों ने 35,135.36 करोड़ रुपये की कमाई की.

इन कंपनियों ने कराया निवेशकों का फायदा

भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Airtel Market Cap) 22,921.42 करोड़ रुपये बढ़कर 7,87,838.71 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की मार्केट वैल्यू 9,985.76 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,56,829.63 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा Infosys Mcap 8,821.99 करोड़ रुपये बढ़कर 6,08,198.38 करोड़, SBI Market Cap 6,916.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,39,493.34 करोड़ रुपये हो गया.

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के निवेशकों को 903.31 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और इसका मार्केट कैप 7,95,307.82 करोड़ रुपये हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट वैल्यू 271.36 करोड़ रुपये बढ़कर 13,93,235.05 करोड़ रुपये हो गई.

ITC के निवेशकों को घाटा

बीते हफ्ते शेयर बाजार में जो तेजी देखने को मिली उसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,404.45 अंक या 1.89 फीसदी की बढ़त में रहा. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स शुक्रवार को 75,636.50 के स्तर पर क्लोज हुआ था और ये इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. हालांकि, बीते सप्ताह जिस एक कंपनी के निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा, वो आईटीसी लिमिटेड रही. ITC Market Cap में 436.97 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,44,458.70 करोड़ रुपये रह गया.

नंबर-1 पायदान पर काबिज रिलायंस

मार्केट कैपिटलाइजेशन में आए उछाल के बाद सेंसेक्स की टॉप कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस का दबदबा पहले पायदान पर बरकरार रहा. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

इसे भी पढ़ें –

एक्ट्रेस नताशा ने हार्दिक पांड्या को दिया धोखा? VIDEO में खुद ही किया सनसनीखेज खुलासा..!

Air Cooler Cooling Tips: रूम में इस जगह पर रखे कूलर मिलेगी AC जैसी  ठंडक, नहीं तो गर्म हवा फेंकता रहेगा

फिल्मों की तरह थी हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी.! नाइट क्लब में मुलाकात, डेटिंग, प्यार, लिव इन रिलेशनशिप, शादी से पहले प्रेग्नेंट; नताशा स्टेनकोविक को कितना जानते हैं आप?

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने तलाक की खबरों पर लगा दी मुहर? इंस्टाग्राम पर क्यों किया ऐसा पोस्ट…

“मानवीय पहल” ऐसा हर पुलिस कप्तान हो जाए.. तो दिल से काम करेंगे पुलिस कर्मी…