राजनाथ भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर पहुंचे

गुवाहाटी 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को करीमगंज क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश की खुली सीमा का निरीक्षण किया और कहा कि साल 2016 तक इसे पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। गृहमंत्री रविवार को असम की दो दिन की यात्रा पर आए। उन्होंने कहा कि सीमा को पहले ही पूरी तरह सील कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन अब इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

सिंह के साथ खेल व युवा मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी हैं, जो असम के ही रहनेवाले हैं। गृहमंत्री के सीमा दौरे के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के अलावा ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल रहा, जिनमें मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य, अध्यक्ष दीपांक नाथ और महासचिव लरिनज्योति गोगोई प्रमुख थे।