चांदनी चौक से कपिल सिब्‍बल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे आशुतोष!

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (आप) की लोकसभा चुनाव की पहली लिस्‍ट में कुछ संभावित उम्‍मीदवारों के नाम सामने आए हैं। संभावित लिस्‍ट के अनुसार हाल ही में पार्टी में शामिल हुए आशुतोष दिल्‍ली की चांदनी चौक सीट से कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल को चुनौती दे सकते हैं। वहीं अमेठी से कुमार विश्‍वास कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।
हालांकि इसे लेकर ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर अभी पार्टी की पीएसी की बैठक चल रही है और इस बैठक में उम्‍मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है। वहीं पार्टी दो बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेगी, जिसमें वह लोकसभा उम्‍मीदवारों के नाम का आधिकारिक रूप से ऐलान कर सकती है। बैठक में अरविंद केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी फैसला होना है।
ये हैं ‘आप’ की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले संभावित चेहरे 
लुधियाना से एचएस फुल्‍का
कानपुर से महमूद रहमानी
नोएडा से मनवीर भाटी
येदुरप्‍पा के खिलाफ हरीश हांडे
नीतिन गडकरी के खिलाफ नागपुर से अंजलि दमानिया
उन्‍नाव से अरविंद कमल
फरीदाबाद से संदीप चौधरी
चंडीगढ़ से केसी सिंह
फर्रुखाबाद से मुकुल त्रिपाठी
श्रीनगर से मुजफ्फर भट्ट
पुणे से धनराज
दक्षिण चेन्‍नई से क्रिस्‍टीमा सामी
रायबरेली से अर्चना श्रीवास्‍तव
आगे पढ़ें: शीला का चुनाव लड़ने से तौबा, मनीष सिसौदिया हो सकते हैं सीएम उम्‍मीदवार