Big Breaking: इस राज्य में कोरोना के नए वैरियंट का पहला केस, 7 साल का बच्चा पॉजिटिव मिला, 10 राज्यों तक पहुंच गया ओमिक्रांन

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला केस मिला है। जानकारी के मुताबिक यहां के मुर्शिदाबाद में सात साल का एक बच्‍चा ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला है। यह बच्‍चा 10 दिसंबर को अबु धाबी से हैदराबाद लौटा था। ओमिक्रॉन भारत के 10 राज्यों तक पहुंच चुका है। बुधवार को तेलंगाना में तीन और पश्चिम बंगाल में 1 मामला दर्ज होने के साथ ही देश में अब तक 65 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में देखे गए हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। बच्‍चे के संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्‍ट कराया जा रहा है। इसी तरह तेलंगाना में दो विदेशी नागरिक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी हैदराबाद में केन्‍या और सोमालिया के नागरिकों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।