मातम में बदली खुशियां, हल्दी की रस्म पूरी कर कमरे में सोने गई दुल्हन को सांप ने डसा

रांची। मेंहदी लग चुकी थी, शुक्रवार को शादी होनी थी। लेकिन, गुरुवार को ही शादी का माहौल मातम में बदल गया। घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र कुलबेड़ा गांव की है। यहां सत्येंद्र प्रसाद की 23 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी की शादी शुक्रवार को होनी थी। लेकिन, बुधवार देर रात एक सांप ने पूनम को डंस लिया। इससे उसकी मौत हो गई।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पूनम की शादी 16 जुलाई को कोलकाता में तय हुई थी। सभी परिजन शादी की सभी तैयारियां में लगे हुए थे। बुधवार देर रात हल्दी रस्म होने के बाद पूनम अपने कमरे सोने चली गई। सोने के बाद उसे सांप ने डंस लिया। पूनम की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर परिजन उसके कमरे में गई, तो पूनम ने बताया कि मुझे सांप ने डंस लिया है। घटना के बाद घर में अफरातफरी का माहौल हो गया।

परिजनों ने पूनम को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पूनम के पिता बिहार के नवादा जिले के कोलडीहा के रहनेवाली थी। विगत 10 वर्षों से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव में घर बना कर रह रहे थे। पूनम बीएसएस कॉलेज धनबाद की छात्रा थी।