पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे ने कांग्रेस छोड़ा, इस पार्टी का थामा दामन

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया। बता दें कि, अभिजीत मुखर्जी पहले कांग्रेस पार्टी से बंगाल से सांसद रह चुके हैं।

हाल में अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक की थी। उसके बाद से अटकलें और भी तेज हो गई कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि, अभिजीत की बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी फिलहाल कांग्रेस में ही हैं। 

बताया जा रहा है कि, जंगीपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे अभिजीत मुखर्जी पिछले कुछ हफ्तों से टीएमसी नेताओं के संपर्क में थे। हाल ही में जब कोलकाता में फर्जी टीकाकरण का मामला सामने आया था, तब अभिजीत मुखर्जी सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का सपोर्ट करते दिखे थे। ममता बनर्जी का समर्थन करना कांग्रेस पार्टी को भी खटका था। आखिरकार अभिजीत मुखर्जी ने TMC में शामिल हो ही गए।