टीचर ने डेस्क पर पटका सिर… छात्र का टूटा दांत.. पुलिस ने मामला किया दर्ज

दिल्ली के द्वारका स्थित एक निजी स्कूल में हंसने से नाराज एक शिक्षक ने 12वीं कक्षा के छात्र की पिटाई कर दी और उसका गर्दन पकड़कर डेस्क पर पटक दिया। इससे छात्र का एक दांत टूट गया। छात्र ने परिजनों को स्कूल में बुला लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

16 वर्षीय छात्र परिजनों के साथ नजफगढ इलाके में रहता है। वह द्वारका इलाके में स्थित एक निजी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ता है। बृहस्पतिवार को छात्र ने 112 नंबर पर फोन कर एक शिक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंची पुलिस ने छात्र का मेडिकल करवाया। जिसमें छात्र का एक दांत तोड़े जाने की बात सामने आई।

पुलिस को दिए बयान में छात्र ने बताया कि कक्षा में सभी छात्र फेयरवेल पार्टी के बारे में बातें कर रहे थे। उस समय कक्षा में शिक्षक गजेंदर भी मौजूद था। किसी बात पर सभी छात्र हंस पड़े। इस बात पर गजेंदर को गुस्सा आ गया। उसने पीड़ित छात्र को पीट दिया और उसकी गर्दन पकड़कर डेस्क पर पटक दिया। जिससे उसका एक दांत टूट गया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।