LIC ने ग्राहकों को दिया सबसे बड़ा झटका

सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ LIC का शेयर

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC ने अपने शेयरधारकों को बड़ा झटका दिया है। 27 फरवरी को इसका शेयर सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को LIC का शेयर 2.88% की गिरावट के साथ 567.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ। LIC का शेयर इश्यू प्राइज से अब तक 40% नीचे गिर चुका है। 949 रुपए पर लिस्ट हुआ शेयर गिरकर 567 रुपए पर पहुंच गया है, जिससे निवेशकों को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है।