Bank Holiday in April: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देखे छुट्टियों की लिस्ट

रायपुर. अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू हो गया है। इसके पहले महीने यानी अप्रैल में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में अलग-अलग जगहों पर कई वजहों से 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यही नहीं महीने में 5 दिन रविवार और 2 दिन शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

इस महीने की शुरुआत दो दिनों की छुट्टी के साथ हुई है। 1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग और 2 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे।

महीने अलग-अलग जगहों के हिसाब से 3 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं। पहला 7 से 9 अप्रैल, दूसरा 14 से 16 अप्रैल और तीसरा 21 से 23 अप्रैल। इसके अलावा यह महीना छुट्‌टी के साथ खत्म होगा। 30 अप्रैल को रविवार है।

तारीख – बंद रहने का कारण – कहां बंद रहेंगे

1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग – सभी जगह

2 अप्रैल – रविवार – सभी जगह

4 अप्रैल – महावीर जयंती – अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची

5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम की जयंती – हैदराबाद

7 अप्रैल – गुड फ्राइडे – देश में ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद

8 अप्रैल – दूसरा शनिवार – सभी जगह

9 अप्रैल – रविवार – सभी जगह

14 अप्रैल – अंबेडकर जयंती – देश में ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद

15 अप्रैल – वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष – अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम

16 अप्रैल – रविवार – सभी जगह

18 अप्रैल – शब-ए-कद्र – जम्मू और श्रीनगर

21 अप्रैल – ईद-उल-फितर जम्मू – कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम

22 अप्रैल – ईद और चौथा शनिवार – सभी जगह

23 अप्रैल – रविवार – सभी जगह

30 अप्रैल – रविवार – सभी जगह