लोकसभा में गूंजी बस्तर सांसद दीपक बैज की दहाड़….जमकर की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ….

बस्तर – आज लोकसभा में कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर चर्चा के दौरान पहली बार संसद में बोलते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कोरोना महामारी का फैलाव पूरे देश और दुनिया में हुआ और पहला केस हमारे भारत के केरल में मिला और इसके फैलने का जिम्मेदार “नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम था, दूसरा जिम्मेदार केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को गिराने के लिए मुंह ताकते रही।

उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में 100 केस थे तब बिना किसी प्लान के केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया जिसका नतीजा आज सब देख रहे हैं।उस वक्त पूरा देश केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रधानमंत्री की हर बातों को मानते हुए जनता ने मोमबत्ती दीया टॉर्च ताली_थाली और शंख भी बजाया । सिर्फ नींबू और मिर्ची बांधना ही बाकी था।

दीपक बैज ने कहा कि इस लॉकडाउन पर सबसे ज्यादा मार मजदूरों पर पडी करोड़ों मजदूर सड़क पर आ गए जिससे देश में ही भारत और पाकिस्तान के बीच बटवारे जैसी स्थिति नजर आई , केंद्र सरकार ने पूरे मजदूरों को सड़क पर ला दिया। दूसरा मार रोजगार पर पड़ा करोड़ों लोगों के रोजगार छिन गए आज GDP -24% हो गया केंद्र सरकार कोरोना की रोकथाम में पूरी तरह से फेल हो गया

बस्तर सांसद दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा विषम परिस्थिति में स्कूल,कॉलेज,आंगनबाड़ी को समय पर बंद किया BPL परिवार APL परिवार को मिलाकर 3 महीनों तक निःशुल्क राशन की व्यवस्था की निजी स्कूलों के फीस को लेकर रोक लगाया मजदूरों को खाने पीने और चप्पल तक का सहयोग किया मजदूरों को ट्रेन का टिकट दिया अंत में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसान न्याय योजना लागू कर किसानों को राहत प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार अपने आप मे देश की पहली सरकार बन चुकी है