कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड.. एक दिन में मिले 15,413 नए मरीज़, 306 की मौत

नई दिल्ली. भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना ने शनिवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 24 घंटे में देशभर से कोविड-19 के 15 हजार 413 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक दिन में यह मामलों की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. वहीं, शनिवार को 306 लोगों की जान भी गई है. अब देश में कोरोना के 4 लाख 10 हजार 461 कंफर्म केस हो गए हैं. सिर्फ 8 दिन में ही कोरोना मरीज़ 3 से 4 लाख हो गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब एक लाख 69 हजार 451 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 13 हजार 254 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 2 लाख 27 हजार 755 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.

बीते एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है.