छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं पास के लिए विभिन्न पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

फ़टाफ़ट डेस्क. सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ ने लेबोरेटरी असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए 14 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि कुल 20 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए केवल रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolambikapur.org.in पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

रिक्त पदों की संख्या

जनरल कर्मचारी (एमटीएस) – 16 पद
काउंसलर – 1 पद
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर – 1 पद
नर्सिंग सिस्टर (फीमेल) – 1 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट – 1 पद

जनरल कर्मचारी (एमटीएस) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. वहीं हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर पद के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए. लेबोरेटरी असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है. अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा.

 नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें