Breaking:J&K से अलग किया गया लद्दाख को..बनाया गया केंद्रशासित प्रदेश..और हटा दी गई आर्टिकल 35A व 370..

फ़टाफ़ट डेस्क..केंद्र सरकार ने जम्मू -कश्मीर मसले पर एक बड़ा फैसला लिया है..और कश्मीर से आर्टिकल 35 (ए) और 370 हटाने की घोषणा कर दी है..इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का भाग रहे लद्दाख को अलग से केंद्रशासित राज्य का दर्जा दिया गया है..जिसे राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने भी मंजूरी दे दी है…

बता दे कि जम्मू – कश्मीर मसले पर आज सुबह प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई..इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद और एसएनए अमित डोभाल मौजूद थे..जिसके बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर मसले पर लोकसभा को अवगत कराया..और इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 35 ए और 370 के हटाये जाने का ऐलान किया..

IMG 20190805 124723
IMG 20190805 124741
राजपत्र में जारी किया नोटिफिकेशन..

इससे पहले जम्मू और श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दिया गया था..और जम्मू कश्मीर के आला नेताओ को नजरबंद किया गया था..