7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA में बढ़ोतरी के बाद अब HRA की बारी, 13500 रुपए तक का होगा फायदा!

HRA Calculation: केंद्र सरकार की तरफ से लाखों सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 50% कर द‍िया गया हैं। देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए इसे 1 जनवरी 2024 से लागू कर द‍िया गया हैं। न‍ियमानुसार जब डीए 50% हो जाता हैं तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और कुछ भत्‍तों में भी बदलाव होता हैं। डीए बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचार‍ियों को दूसरे भत्तों में भी बदलाव का इंतजार हैं।

दरअसल, डीओपीटी (DoPT) की तरफ से पहले ही भत्तों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई हैं। इसे इसी महीने डीए में बढ़ोतरी के बाद संशोधित किया जाएगा। हालांकि, एचआरए (HRA) में बदलाव को लेकर अभी क‍िसी तरह का आदेश नहीं आया हैं। अब सवाल यह हैं क‍ि, क्या केंद्र सरकार HRA में बदलाव की अलग से जानकारी देगी। क्योंकि, डीए 50% पर पहुंच गया हैं? ऐसे में HRA में कितनी बढ़ोतरी होगी?

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए के 50% पर पहुंचने पर HRA में बदलाव का होना लगभग तय हो जाता हैं। लेक‍िन, आपको यह पता होना जरूरी हैं क‍ि, डीए में बदलाव से केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए पर असर शहर की कैटेगरी के ह‍िसाब से पड़ता हैं। मतलब की जहां पर कर्मचारी और उसका पर‍िवार रह रहा हैं। एचआरए की कैलकुलेशन के ल‍िए शहरों को कुछ चीजों के आधार पर एक्स, वाई और जेड कैटेगरी में बांटा गया हैं। 7वें वेतन आयोग के अनुसार, 1 जुलाई, 2017 से एचआरए को कैटेगरी X, Y और Z शहर के ल‍िए बेस‍िक सैलरी का क्रमशः 24%, 16% और 8% तक बनाया गया हैं।

इसके बाद जब डीए 25% तक पहुंच गया तो X, Y और Z शहरों में एचआरए की दर को मूल वेतन के ह‍िसाब से क्रमश: 27%, 18% और 9% तक बदल द‍िया गया। इसलिए यद‍ि क‍िसी कर्मचारी की बेस‍िक पे 45,000 रुपये हैं तो उसे शहर की कैटेगरी के अनुसार म‍िलने वाला HRA इस  प्रकार होगा-

1.) X कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 45,000 रुपये का 27% यानी 12,150 रुपए।
2.) Y कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 45,000 रुपये का 18% यानी 8,100 रुपए।
3.) Z कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 45,000 रुपये का 9% यानी 4,050 रुपए।

इस हिसाब से X कैटेगरी वाले शहर के क्रमचारियों के लिए एचआरए 12150 रुपए, Y कैटेगरी वाले शहर के क्रमचारियों के ल‍िए यह 8,100 रुपए और Z टाइप स‍िटी के ल‍िए 4,050 रुपए होगा। लेक‍िन, अब सातवे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार डीए के 50% होने पर एचआरए दर एक्स, वाई और जेड कैटेगरी के शहरों के ल‍िए क्रमशः 30%, 20% और 10% तक की जानी चाह‍िए।

इन्हें भी पढ़िए – वित्त मंत्री के पति को अचानक याद कर बैठे सिंहदेव… खोला चिट्ठा.. आखिर क्या था कारण… संवाद कार्यक्रम से गायब थे कई कांग्रेसी!..

किसानों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री ने PM Kisan Yojana को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान,  लाभार्थी जानकार हो जाएंगे खुश!

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने से ज्यादा बेचने वालों की बढ़ी संख्या, जानिए 10 ग्राम का सोना दाम.!

राशन कार्डधारियों के लिए Good न्यूज, इस दिन से मिलेगा चावल के साथ गेहूं और बाजरा फ्री में, नई व्यवस्था होगी लागू

अब नए दर के ह‍िसाब से 45,000 रुपए की बेस‍िक पे पर केंद्रीय कर्मचार‍ियों को इस तरह संशोध‍ित HRA द‍िया जाएगा। तब आइए तरह से होगा कैलकुलेशन-

1.) X कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 45,000 रुपये का 30% यानी 13,500 रुपए।
2.) Y कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 45,000 रुपये का 20% यानी 9,000 रुपए।
3.) Z कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 45,000 रुपये का 10% यानी 4,500 रुपए।

नए दर के हिसाब से X टाइप स‍िटी के ल‍िए एचआरए बढ़कर 13,500 रुपए, टाइप Y के ल‍िए 9,000 रुपए और Z टाइप स‍िटी मे ल‍िए यह बढ़कर 4,500 रुपए हो जाएगी। मतलब की X टाइप स‍िटी वालों को 1350 रुपए महीने का ज्‍यादा म‍िलेगा। सालाना आधार पर यह 16200 रुपए होता हैं। इसी तरह Y कैटेगरी वालों के ल‍िए यह 8,100 रुपए से बढ़कर 9,000 रुपए हो गया। सालाना 10800 रुपए का फर्क आया। इसी तरह Z कैटेगरी वालों के ल‍िए यह 4,050 से बढ़कर 4,500 रुपए हो गया और सालाना यह 5400 रुपए बढ़ जाता हैं।

बता दें कि, HRA (एचआरए) हाउस रेंट अलाउंस (HRA) House Rent Allowance सरकारी नौकरी करने वालो को मिलने वाला एक भत्ता हैं, जो शहर के हिसाब से नौकरी करने वाले को घर का किराया दिया जाता हैं।

इसे भी पढ़िए –सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर महीने 12500 रुपए बढ़कर आएगा सैलरी!