हर्षवर्धन ने किया इंकार , दिल्ली मे नही बनाएगे सरकार………

नई दिल्ली

बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने का उप राज्यपाल नजीब जंग का न्यौता ठुकरा दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन ने उप राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हमारी पार्टी (बीजेपी) दिल्ली में सरकार बनाने की हालत में नहीं है। हमारे पास सिर्फ 32 विधायक है जबकि सरकार बनाने के लिए 36 विधायक चाहिए। उनकी उप राज्यपाल नजीब जंग के साथ 45 मिनट तक चली ।

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है। बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सरकार नहीं बनाएगी। सरकार बनाने के लिए वह बहुमत जुटाने में असमर्थ है इसलिए वह विपक्ष में बैठेगी। साथ ही बीजेपी ने कहा कि वह दोबारा चुनाव के लिए तैयार है।

दिल्ली में नई सरकार की संभावनाओं पर बीजेपी की राय जानने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने बीजेपी विधायक दल के नेता हर्षवर्धन को बुलाया था। हर्षवर्धन बुधवार की शाम उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे। उपराज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने नहीं जा रही है।

हर्षवर्धन ने कहा, ‘हमारी पार्टी बहुमत जुटाने में असमर्थ है। जोड़-तोड़ की राजनीति बीजेजी के संस्कार में नहीं है, इसलिए बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभाएगी।’