सेना LOC के पास हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार…सेना प्रमुख

फ़टाफ़ट डेस्क. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सशस्त्र बल जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिये तैयार हैं. उन्होंने क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा अतिरिक्त बल तैनात किए जाने की खबरों को तवज्जो नहीं दी. वहीं जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए चल रहे ड्रेस रिहर्सल के पूरा होने के बाद सुरक्षा बंदोबस्त में और ढील की उम्मीद है.

बिपिन रावत ने कहा – आकलन यही है कि अगर कुछ भी गलत होता है तो हम लोग तैयार हैं, बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए ये बयान दिया. कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा सैनिकों की तादाद बढ़ाये जाने के सवाल पर जनरल रावत ने कहा, हर कोई एहतियातन तैनाती करता है. उन्होंने कहा, हमें इस बारे में अधिक चिंतित नहीं होना चाहिए. यह सामान्य बात है.