राजकीय सम्मान के साथ..निगम बोध घाट पर..पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली..

फ़टाफ़ट डेस्क. पूर्व वित्तमंत्री और BJP के कद्दावर नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और उन्हें बाद में लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा. लेकिन, फिर शनिवार को जेटली दुनिया से चले गए.

आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. अरुण जेटली के बेटे रोहन ने पिता को मुखाग्नि दी. इस मौके पर बीजेपी से सभी दिग्गज नेता निगम बोध घाट पर मौजूद रहे. अंतिम संस्कार से पहले अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था. अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक में राजकीय सम्मान के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचा था.