दुनिया भर में सोने के खरीदार घटते जा रहे हैं, भारत ने चीन को पछाड़ा

दुनिया भर में सोने की खरीदारी घटती जा रही है और यह पांच साल के न्यूनतम पर जा पहुंची है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने यह जानकारी दी है. उसने यह भी कहा है कि भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा सोने का खरीदार फिर बन गया है.

काउंसिल का कहना है कि चीन में सोने की मांग में एक तिहाई की कमी आई है और वह खरीदारी के मामले में भारत से पीछे हो गया है. आंकड़ों के अनुसार इस साल की तीसरी तिमाही में सोने की मांग में 2 फीसदी की कमी आई और वह गिरकर 929 टन हो गई है. 2009 के बाद यह अब तक की सबसे कम खरीदारी है.

पिछले साल सोना खरीदने में अव्वल रहा चीन अब भारत के पीछे हो गया है और वहां सोने के गहनों की खरीदारी में 39 फीसदी की गिरावट आई है जबकि सिक्के और बार की खरीदारी में 30 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इससे कुल मांग में 37 फीसदी की कमी आई है.

भारत अब फिर पहले नंबर पर आ गया है. इस तिमाही में उसने 225.1 टन सोवना खरीदा जबकि चीन ने कुल 182.7 टन की खरीदारी की. इस साल सोने की कीमतों में 3.3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.