साढ़े चार किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

अम्बिकापुर 

अम्बिकापुर क्राइम ब्रांच व मणीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की शाम दर्रीपारा रिंग रोड में ग्राहक की तलाश में घूम रही एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस द्वारा गांजे की कीमत 45 से 50 हजार रूपये बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक दर्रीपारा निवासी लक्ष्मी सिंह पति विकास सिंह उम्र 26 वर्ष गुरूवार की शाम केरतई कुनकुरी से गांजा लाकर दर्रीपारा रिंग रोड के पास ग्राहक की तलाश में खड़ी थी। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व मणीपुर पुलिस मौके पर पहुंच महिला पुलिस कर्मियों से महिला की जांच कराई तो उसके पास रखे चार किलो पांच सौ ग्राम गांजा मिला, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसके घर की माली स्थिति ठीक नहीं थी पति कंडेक्टरी का काम करते हैं। दो बच्चे हैं जिनका लालन-पालन करने में परेशानी हो रही थी। कुछ दिन पूर्व जब वह अपने माईके मनेंद्रगढ़ के चंदमारीडांड जाने के लिये प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में बैठकर बस का इंतजार कर रही थी तभी पास ही बैठी एक अज्ञात महिला से बातचीत के दौरान उक्त महिला ने उसकी माली हालत को भांपकर प्रलोभन स्वरूप गांजा तस्करी करने की सलाह देते हुये इसमें कम लागत में अच्छी आमदनी हो जाने की बात कही। महिला की बातों में आकर कुनकुरी क्षेत्र से लगभग तीन बार गांजा लाकर नगर व आसपास के क्षेत्रों में खपा चुकी थी।