24 घन्टे के अन्दर पुलिस ने पकड़ा ह्त्या के आरोपियों को…

राजपुर(पूरन देवांगन) बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डी.आर.अंचला के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ल के मार्गदशन में ग्राम डिगनगर में हुये हत्या के आरोपियों को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है।
मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि डिगनगर निवासी भारत बरगाह पिता जगत राम बरगाह गत वर्ष धौरपुर निवासी दिनेश गोंड़ के पुत्र से एक सायकल खरीदा था।कुछ माह बाद दिनेश गोंड़ डिगनगर आकर उसे वापस ले गया था जिससे भारत बरगाह दिनेश से वैमनस्य रखता था।

रक्षाबंधन के दिन जब दिनेश अपने ससुराल ग्राम डिगनगर आया और शाम के समय गांव घूमने गया तो भारत बरगाह एवं उसका साथी छोटू पिता जोखू घसिया शराब के नशे में रात को दिनेश को जबरन पास के एक निर्माणाधिन  कच्चे मकान में ले जाकर दोनो ने डंडा एवं पत्त्थर से ताबड़ तोड़ हमला कर निर्दयता पूर्वक उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया है।

इस कार्यवाई में उप पुलिस अधीक्षक एन.एल.धृतलहरे,थाना प्रभारी किशोर केवट,रूपेश नारंग,शांतिलाल कुजूर,उमेश भगत,श्रीमती कल्पना निकुंज,विवेकमणि तिवारी,शशिशेखर तिवारी,अश्विनी सिंह,पंकज पोर्ते,कुमार शानू,प्रकाश बहादुर थापा, शिवनाथ रवि सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय थे।