Van Rakshak Bharti 2024: छत्तीसगढ़ वन रक्षक के पदों पद निकली भर्ती, Salary 62000 तक प्रतिमाह, रजिस्ट्रेशन शुरू

कांकेर. Van Rakshak Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ के उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर हैं। जो कैंडिडेट्स वन रक्षक भर्ती (Forest Guard Recruitment 2024) का बेसब्री से इंतजार और तैयारी कर रहे थे। दरअसल, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वनरक्षक पद (Sports Quota कबड्डी) के लिए वैकेंसी निकाली हैं। कैंडिडेट्स इसके लिए निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भरकर 12 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन डाक घर से स्पीड पोस्ट के जरिए कर सकेंगे।

10027732291481246646002271151


Van Rakshak Bharti 2024 कार्यालय वन मंडल अधिकारी कांकेर द्वारा निकाली गई वनरक्षक भर्ती (खेल कोटा) के लिए कुल 6 हैं। जिसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए 33 पोस्ट आरक्षित रखा गया हैं। इस पद के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास डिग्री होना चाहिए। वहीं, वही चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी 19000 से 62000 तक प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स की उम्र 1-1-2024 की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम 5 वर्ष के लिए छूट का भी प्रावधान किया गया हैं।

नियम एवं शर्तें –

उक्त पदों के लिए उक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए विभाग द्वारा कुछ शर्त रखी गई हैं। जिसके मुताबिक़,

1. कैंडीडेट्स को छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।

2. कैंडीडेट्स की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर सामान्य के लिए और अनुसूचित जनजाति के लिए 152 सेंटीमीटर पुरुष वर्ग के लिए रखी गई हैं। वहीं, महिलाएं कैंडिडेट्स के लिए 150 सेंटीमीटर और 145 सेंटीमीटर निर्धारित हैं।

3. वनरक्षक पद के लिए कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता एग्जाम के साथ ही एग्जाम पास करना होगा। इसके बाद ही चयन किया जाएगा।

4. कैंडीडेट्स आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट शब्दों में भरकर बाकायदा पोस्टल टिकट 5 रुपए वाला चिपका कर डाकघर के जरिए भेज सकते हैं। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स के पास जीवित रोजगार पंजीयन का होना भी जरूरी हैं।

5. ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://www.cgforest.com का विजित करें।

पढ़िए विज्ञापन –

10027732254197713102143115741
10027732237933512411563011335
10027732096050129364823786200

आवेदन का प्रारूप

10027732048741945375483641901
1002773202482476390154516130

इन्हें भी पढ़िए – Mahtari Vandan Yojana का आज लास्ट डेट, फटाफट चेक कर लें स्टेटस, अन्यथा नहीं आएगा खाते में 12000 रुपए!

Govt job: छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू