Mahtari Vandan Yojana का आज लास्ट डेट, फटाफट चेक कर लें स्टेटस, अन्यथा नहीं आएगा खाते में 12000 रुपए!

रायपुर. Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वाकांक्षी योजना में से एक हैं। यह योजना 1 मार्च 2024 से लागू हो जाएगा। इस योजना से सभी विवाहित महिलाओं को इनकम मिलेगा। 12 हज़ार रुपए सालाना 1-1 हज़ार पर महीना के हिसाब दिया जाएगा।

अब बात करते मुद्दे की इस योजना में जो महिलाए अपना फॉर्म भर चुके हैं। सब काम काज छोड़ कर सबसे पहले आपके द्वारा भरा हुआ फॉर्म का स्टेटस चेक कर लें की स्वीकृत हुआ या नहीं। इस बात को आप नजअंदाज किए और बाद में आपका फॉर्म किसी कारणवश अस्वीकृत निकला, तब क्या आपको सालाना 12 हज़ार रुपए नहीं मिलेंगे। इसलिए चेक करिए। कैसे, कहा चेक करना हैं। सब कुछ हम बताएंगे। तो आइए जानते हैं-

इसके लिए सबसे पहले महतारी योजना के ऑफिशियल वेबसाइटhttp://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं, और Home पेज पर थ्री लाइन या थ्री डॉट आइकॉन पर क्लिक करें।

screenshot 20240220 005340 chrome6268065047711059030

इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर नीचे दिए गए फ़ोटो की जैसे एक पेज खुल जाएगा। जिस पर मुख्य पृष्ट, आवेदन की स्थिति, आवेदन पत्र, शपथ पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश, संपर्क और हितग्राही लॉगइन का विकल्प दिखने लगेगा। आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा।

screenshot 20240220 002508 chrome3660957174699319702

क्लिक करने बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा डालने का खाली दो बॉक्स दिखेंगे, जहां पर आपको अपना मोबाइल नम्बर और दिए गए कैप्चा को डालना हैं। डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

screenshot 20240220 002534 chrome8914154730891028005

सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर इस तरह का पेज ओपन होगा, जिसमें आपको आवेदन क्रमांक, नाम, पति का नाम, आवेदन दर्ज़ लेबल, आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी द्वारा जांच की स्थिति और सुपरवाइजर द्वारा जांच  की स्थिति शब्द दिखने लगेंगे। यहां पर आपके फॉर्म में आंगनबाड़ी द्वारा जांच की स्थिति और सुपरवाइजर द्वारा जांच  की स्थिति में स्वीकृत दिख रहा होगा तो आपको मिलेगा सालाना 12 हज़ार रुपए। यदि लंबित दिख रहा हैं। तो आप जल्दी से नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचिए और कार्यकर्ता को बताइए की मेरा फॉर्म में अभी भी लंबित दिख रहा हैं। साथ में, सुपरवाइजर से भी संपर्क करना होगा।

picsart 24 02 20 00 52 06 5908525189421023465507

बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत् आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 निर्धारित की गई हैं। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही निर्धारित केन्द्रों में अपना आवेदन 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही, पब्लिक पोर्टल से हितग्राही 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, 20 फरवरी को शाम 6 बजे तक ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शाम 6 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित पब्लिक पोर्टल भी शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए – CGPSC द्वारा ज़ारी मॉडल आंसर में गलतियों का भरमार, परीक्षा नियंत्रक पीएससी ने कही ये बात.!

ITI भिलाई शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Indian Institute of Technology भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुभारंभ