टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मानव विकास संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को लिखा पत्र.. JEE, NEET के लिए परीक्षा केन्द्र के पुनः चयन को लेकर की मांग..

रायपुर. JEE, NEET के लिए परीक्षा केन्द्र चयन को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखा है.
मंत्री सिंहदेव ने पत्र लिखकर छात्रों को पुनः परीक्षा केंद्र चयन का अवसर दिए जाने की मांग की है.

दरअसल देश के विभिन्न राज्यों से आकर राजस्थान के कोटा में कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्र वर्तमान में कोरोना के कारण अपने-अपने राज्यों में लौट गए हैं और उन्होंने परीक्षा केंद्र कोटा चयन किया है तो उनके लिए कोटा आना जाना संभव नहीं होगा. जिसके कारण प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएससी देव ने जेईई और नीट एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा केंद्र के चयन के अवसर के लिए केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री को पत्र लिखा है.

img 20200511 wa00135735008828146780536