सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी…चपरासी ,ड्राइवर व LIC एजेंट गिरफ्तार…

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight]

सरकारी चपरासी के पद मे नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 80 हजार की ठगी करने वाले तीन आरोपियो को दरिमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनो आरोपी ने योजनाबद्द तरीके से ग्रामीण क्षेत्रो को अपना निशाना बनाया और नौकरी के नाम पर जिससे जितनी रकम हो सकी उतना ऐंठ लिया। इस मामले मे सात पीडित बेरोजगार की शिकायत पर पुलिस ने जिला पंचायत मे कार्यरत एक भृत्य , ड्रायवर समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

पीडित सोहगा निवासी, सूरज कुमार केवट से एक लाख रुपए , बरगीडीह निवासी राकेश कुमार से डेढ लाख रुपए, कुमारी उषा सिंह खाला निवासी से 46 हजार रुपए , श्रीमति शिलमति ग्राम कलगासा से 10 हजार रुपए, माधुरी एक्का ग्राम पटोरा निवासी से डेढ लाख रुपए, कलगासा निवासी मदन सिंह से 10 हजार रुपए, व करेया निवासी राजेन्द्र राम से 15 हजार रुपए ,  सरकारी चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगा गया था,, लिहाजा पुलिस ने सभी तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,,

गौरतलब है की खाला निवासी 24 वर्षीय आरोपी जगतपाल भृत्य के पद पर पदस्थ है,वही शांतिपारा डीआरडीए कालोनी अम्बिकापुर निवासी  56 वर्षीय प्रेम चंद्र लकडा जिला पंचायत में वाहन चालक है, इन दो सरकारी ठगों के साथ एक एलआईसी ऐजेंट 40 वर्षीय सालिक राम बरगीडीह निवासी भी शामिल था,, इन तीन आरोपियों ने बड़ी ही चतुराई से लोगो को बेवक़ूफ़ बनाया है और लोगो को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर मनमाना लूटा लेकिन जब पानी सर से ऊपर जाने लगा तब ठगे गए इन लोगो ने मामले की शिकायत पुलिस से की और अब ये तीन आरोपी सलाखों के पीछे है,,