नया साल मनाने के लिए स्कूल का ताला तोड़कर कंप्यूटर, प्रिंटर गायब कर दिए, 1 नाबालिग समेत 6 गिरफ़्तार

सूरजपुर. भटगांव थाना क्षेत्र के जरही स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीते 30-31 दिसम्बर के दरम्यानी रात स्कूल के कंप्यूटर कक्ष से ताला तोडकर कंप्यूटर सेट एवं प्रिंटर को चोरी होने की रिपोर्ट प्राचार्य फ्रिदा केरकेट्टा द्वारा किए जाने पर भटगांव थाना में अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव मय स्टाफ के साथ स्वयं मौके पर जाकर घटना स्थल निरीक्षण किया, आरोपी पतासाजी के दौरान सूचना मिला कि जरही के कुछ लडके कंप्यूटर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं, जो संदेहीगणों को हाईस्कूल परिसर में तलब कर पूछताछ किया गया. जिसमें आरोपीगण द्वारा अपचारी बालक के साथ कंप्यूटर चोरी करने का योजना बनाकर, बिक्री कर नया साल मनाने के लिए योजना बनाकर हाईस्कूल से कंप्यूटर सेट एवं प्रिंटर को चोरी कर प्रिंटर को बिक्री कर प्राप्त रकम से नया साल मनाए।

मामले में आरोपी 1. अमन सिंन्हा पिता रामचन्द सिन्हा उम्र 19 वर्ष निवासी बाड़ीपारा जरही 2. पारितोष सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 20 वर्ष न्यू शक्तिनगर जरही 3. आशुतोष सोनी पिता अशोक सोनी उम्र- 23 वर्ष न्यू शक्तिनगर जरही 4. धीरज ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 19 वर्ष बैरापारा जरही 5. बजरंग गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 28 वर्ष ग्राम करौंघा, थाना भटगांव व 01 अपचारी बालक को पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी एवं अपचारी बालक की निशानदेही पर एक कंप्यूटर सेट एवं खरीद करने वाले प्रिंटर को आरोपी बजरंग गुप्ता से जप्त की गई. जिसकी कीमत 52 हजार 5 सौ रूपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक रजनीश पटेल, मोहम्मद नौशाद, प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, भोला राजवाड़े, विनोद परीड़ा, जगत पैंकरा, अवधेश कुशवाहा, प्रहलाद पैंकरा, शत्रुधन पोर्ते, शंकर राजवाड़े, शैलेष राजवाड़े व सैनिक बबलू राजवाड़े सक्रिय रहे.