बाड़ी में गन्ना के साथ उगाया था ये पौधा.. पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार.. पढ़िए पूरा मामला

सूरजपुर। पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही कर नशे की सामग्री को जप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। बीते दिन चौकी लटोरी पुलिस ने 16 हजार रूपये के कीमत के 7 नग गांजा का पौधा जप्त कर 01 व्यक्ति के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
      

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय-विक्रय और खेती के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत् सोमवार 07 सितम्बर 2020 को चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हीराडबरी निवासी ननका सिंह गन्ना बाड़ी में गांजा का पौधा लगाया है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराये जाने पर उन्होंने सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
         

चौकी प्रभारी लटोरी मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु ग्राम हीराडबरी निवासी ननका सिंह के यहां पहुंची और उसे तलब कर उसके गन्ना बाड़ी में खोजबीन करने पर बाड़ी से 07 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन 2 किलो 10 ग्राम कीमत 16 हजार रूपये का पाए जाने पर आरोपी ननका सिंह पिता शिवनारायण सिंह उम्र 35 वर्ष के विरूद्व अपराध क्रमांक 200/20 धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
         

ज्ञात हो कि बीते महिने थाना चंदौरा एवं चौकी उमेश्वरपुर के द्वारा गांजा का पौधा जप्त कर आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, संजय सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, नंदकिशोर राजवाड़े, सुनील एक्का व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।