भालूओं के आतंक से सहमा यह इलाका..चरवाहे पर किया हमला..हाथ और चेहरे को बुरी तरह नोंच किया लहूलुहान, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर

कोरबा. जिले वनांचल इलाके में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ग्रामीण भालुओं के हमले का शिकार हो रहे हैं. आज फ़िर एक व्यक्ति को भालुओं ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की..और बुरी तरह से घायल कर लहूलुहान कर दिया.

जानकारी के मुताबिक़, घटना कोरबा वन परिक्षेत्र के लेमरू के अरसेना गाँव का है. जहाँ का निवासी राजकुमार चौहान आत्मज लोहार साय चौहान बकरी पालन का व्यवसाय है. प्रतिदिन की भांति वह बकरियां लेकर जंगल की ओर चराने गया हुआ था. इसी दौरान करीब 12 बजे पहाड़ की तरफ से अचानक एल भालू आ पहुंच. चरवाहा कुछ समझ पाता इससे पहले भालू ने उसपर हमला कर दिया और लगभग 15 मिनट भालू से ख़ूनी संघर्ष चला. जिसमें चरवाहा बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.

वहां मौजूद साथी चरवाह कुछ कर पाते इससे पहले भालू उसे लहूलुहान कर भाग चुका था. जिसे गंभीर हालत में 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. भालू ने चरवाहे के चेहरे ओर हाथ को बुरी तरह नोच दिया है.