झुंड से बिछड़े हाथी के बच्चे पर आई ये मुसीबत.. वन विभाग चिंतित, रायपुर से पहुँची विशेषज्ञों की टीम!

गरियाबंद. जिले में एक नन्हे हाथी के बच्चे बड़ी विपत्ति आन पड़ी है. झुंड से बिछड़ा छोटा हाथी का बच्चा अपने दल से अकेला हो गया है और उसके मुँह और गले में घाव होने की वजह से कुछ भी खाने पीने में असमर्थ हो गया है. जिसके इलाज के लिए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम पहुंची हुई हैं.

जानकारी के मुताबिक़, जिले के आमामोरा के कुकरा गांव में एक छोटा हाथी का बच्चा अपने दल से भटक कर पहुँच गया है. हाथी का बच्चा कुछ भी खाने में असमर्थ हो चुका है..क्योंकि वो बीमार हो गया है. नन्हे हाथी के गले और मुँह में घाव हो गया है. कुछ नहीं खाने की वजह से हाथी दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है..

वहीं जब इस बात की सूचना वन विभाग को हुई तो..उन्होंने हाथी के इलाज के लिए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलाया है..तमोर पिंगला अभ्यारण्य से महावत भी पहुंचे हुए हैं. छोटे हाथी की हालात को देखते हुए वन विभाग चिंतित है.. बताया जा रहा है कि हाथी का बच्चा 30 हाथियों के झुंड से बिछड़ कर यहाँ पहुंच गया..इसके साथ के हाथियों का झुंड ओडिशा की ओर चला गया..