शराब पीकर घर लौटे दामाद को सास ने डांटा.. तो दामाद ने बेहरहमी से गला दबाकर कर दी हत्या.. फ़िर लाश को कंबल से ढ़ककर घर में लगा दिया ताला

सूरजपुर. जिले के ओड़गी थाना में बीते 26 दिसम्बर को ग्राम मसंकी निवासी भगवान दास सोनी ने सूचना दिया कि इसकी 65 वर्षीय बहन मानमती सोनी पति स्व. शिवराम सोनी के घर का ताला बंद है। जो प्रतिदिन सुबह बाहर निकल जाती है। सूचना पर मौके पर ओड़गी थाना प्रभारी, पुलिस स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही के बाद ताला को तोड़वाया. तो घर के अंदर बिस्तर पर मानमती की लाश कंबल में ढकी हुई मिली। जिसपर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही किया। पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं पाया गया। इसके बाद शव को पीएम के लिए सीएचसी ओड़गी भेज दिया गया। जहां डाॅक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना बताया गया। जिस पर ओड़गी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपराध क्रमांक 89/19 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्व विवेचना में लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने मामले से जुड़े सभी बिन्दुओें की बारीकी से जांच कर जल्द खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

मामले की जांच एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के नेतृत्व में ओड़गी पुलिस के द्वारा किया गया। जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बीते 25 दिसम्बर की रात में मृतिका का दामाद विजय सोनी मृतिका के घर आया था। जिस आधार पर पुलिस ने बरतुंगा-चिरमिरी निवासी विजय सोनी को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 25 दिसम्बर को अपने मोटर सायकल ग्लैमर से ग्राम मसंकी बुआ सास मानमती के घर रात्रि करीब 8.30 बजे आया था। इसके बाद वहां से शराब पीने चला गया और शराब पीकर वापस बुआ सास के घर रूका, बुआ सास मानमती के द्वारा शराब पीने की बात को लेकर गाली देकर डण्डा से मारने लगी। जिस पर इसने डण्डा छिनकर मानमती को तखत पर पटककर हाथ से गला दबाकर हत्या कर दिया और हाथ पैर सीधा कर कंबल से ढक कर बाहर से ताला बंद कर चाभी को छुपा दिया। जिसके बाद अपने घर बरतुंगा चला गया।

पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर ताला की चाभी को बरामद कर आरोपी विजय सोनी पिता सरयू प्रसाद सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी बरतुंगा, थाना चिरमिरी, जिला कोरिया को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, थाना प्रभारी ओड़गी आर.एस.पैंकरा, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक रामजीत भगत, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह, गहेन्द्र कुरैटी, अशोक कुमार व महिला आरक्षक अल्पना तिर्की सक्रिय रहे।