भाजपा के लिए वोट मांग रही थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता..प्रशासनिक टीम की पड़ी नज़र.. अब हुए सस्पेंड!

कोरिया. जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भाजपा के पार्षद प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया. विभाग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के खेतादफाई के वार्ड नंबर 07 का है जहां की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गौरी वैश्य पूर्व भाजपा विधायक और भाजपा पार्षद प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार कर रही थी और भाजपा के लिए वोट मांग रही थी. इस दौरान उन्होंने बकायदा भाजपा वाला स्कार्फ भी लगाया था.

इसी दौरान निर्वाचन गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए बनाई गई प्रशासनिक टीम की नजर उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हरकत पर पड़ गई. जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची. जांच में सारे तथ्य सही पाए गए और रिपोर्ट के आधार पर गौरी वैश्य को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया.

img 20191219 0904384828764049772668777