यातायात पुलिस की नई पहल.. अब WhatsApp से भी भेजेगी E-Challan नोटिस … पहले SMS और Voice Call से भेजी जा रही थी नोटिस

01 से 16 जून तक 500 से अधिक उल्लंघनकर्ताओ ने Online तथा Offline के माध्यम से जमा किए चालान…

रायपुर. कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान ई-चालान नोटिस जारी होने वाले उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को चालान पटाने मे हो रही सुविधाओं को देखते हुए.. पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के आरिफ़ शेख द्वारा Online Payment की सुविधा चालू करने के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा वेबसाइट WWW.ECHALLAN PARIVAHAN.GOV.IN बनाया गया है. जिसमें उल्लंघनकर्ता वाहन चालक घर बैठे अपना ई-चालान पटा सकता है.

लॉकडाउन से पहले ई-चालान जारी होने पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के घर नोटिस भेजी जा रही थी.. तथा उल्लंघन करता वाहन चालक यातायात कार्यालय उपस्थित होकर अपना ई-चालान पटाते थे. किंतु कोविड-19 महामारी आने के बाद से चालान पटाना बंद हो गया था. जिसके कारण उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के मोबाइल पर बार बार SMS तथा वॉइस कॉल जाने से परेशानी हो रही थी. अतः उल्लंघनकर्ता वाहन चालको की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए Online Payment सुविधा चालू किया गया. जिसमें विगत 15 दिनों में 500 से अधिक उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों द्वारा चालान पटाया गया .

लॉकडाउन के पूर्व कर्मचारी लगाकर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के घर के पते पर जाकर नोटिस तामिल किया जाता था. किंतु लॉकडाउन के उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व कर्मचारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए.. उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के मोबाइल पर SMS, वॉयस कॉल तथा व्हाट्सएप्प के माध्यम से E-Challan नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही है. विगत 15 दिनों में 2500 से अधिक उल्लंघन कर्ताओ के मोबाइल फोन पर ई/चालान नोटिस भेजी जा चुकी है. जिसमें से 500 से अधिक उल्लंघन कर्ता Online/offline अपना चालान पटा चुके हैं.