नए ASP ने ग्रहण किया पदभार…2007 में बने DSP.. पहले थे शिक्षक..

रायपुर। हाल ही में राज्य सरकार ने 18 एएसपी का ट्रांसफर किया था। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग (ग्रामीण) रहे लखन पटले को राजधानी के एएसपी (शहर) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार को एएसपी लखन पटले ने एएसपी रायपुर शहर का पदभार ग्रहण किया।

ज्ञात हो कि लखन पटले 2007 बैच के डीएसपी है। इन्होंने एसडीओपी भानुप्रतापपुर, सुकमा सीएसपी सिविल लाइन बिलासपुर के पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। वर्ष 2017 में इनका प्रमोशन हुआ और यह एएसपी बने। एएसपी जगदलपुर, राजनांदगांव के पद पर सेवाएं देने के उपरांत इन्हें फरवरी 2019 से यह एएसपी दुर्ग ग्रामीण की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

इनके कार्यकाल के दौरान दुर्ग पुलिस ने कई बड़े मामलों को सुलझाया। जिसमे इनकी सराहनीय भूमिका रही। एएसपी पटले पुलिस विभाग में आने के पूर्व शिक्षाकर्मी वर्ग एक में शिक्षक थे और साथ ही स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करवाते थे।