सोती रही मां और झुलसती रही बच्ची…

अम्बिकापुर

6 माह की बच्ची को गोद में लेकर बैठी मां नीद लगने पर सो गई। इस बीच बच्ची मां के गोद से उतरकर पास ही जल रहे चुल्हा के आग के चपेट में आ गई। एक ओर मां गहने नींद में सोई रही दूसरी ओर बच्ची झुलसते रही। बच्ची को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मैनपाट क्षेत्र के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पैगा निवासी फुलेश्वरी पति सतपाल बीती रात लगभग एक बजे छरू माह की पुत्री साधना को गोद में लेकर खिला रही थी। उसी दौरान नींद लगने पर सो गई। बच्ची मां के गोद से उतर कर खेलते-खेलते कमरे में जल रहे चुुल्हा के पास पहुंच गई और आग की चपेट में आ गई। आग के चपेट में आने से बच्ची बिलखती रही लेकिन मां का नींद नहीं खुला काफी समय बाद दूसरे कमरे में सो रहे लोगों ने बच्ची की चिख सुन कर कमरे में आये तो देखा चुल्हा के पास बच्ची झुलस रही है। आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुये रेफर कर दिया।

 

[highlight color=”yellow”] नीचे पढिए लडखडाती सांसो को आक्सीजन की जरुरत … लेकिन फिर भी बेपरवाह प्रबंधन[/highlight]

https://fatafatnews.com/ldkdati-breath-waiting-for-oxygen/