मैनपाट मार्ग चालू करने बनेगा अस्थाई रपटा… दौरे पर प्रशासनिक टीम ने दिए निर्देश…

अंबिकापुर सरगुजा संभाग में बारिश ने इस तरह तांडव मचाया है की पूरे क्षेत्र में तबाही का मंजर है.. छतीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट से सीतापुर मार्ग में पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है… इस त्रासदी के बीच संभाग की कमिश्नर सुश्री रीता सान्डिल्य, रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता, कलेक्टर किरण कौशल और एसपी आर एस नायक आज क्षेत्र के दौरे पर है.. सबसे पहले अधिकारियों का दल मैनपाट पहुचा और क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण के निर्देश दिए है.. जाहिर है की पुल के निर्माण में समय लगेगा इसके लिए मार्ग को चालू करने के लिए अस्थाई रपटा बनाने के भी निर्देश दिए गए है..

गौरतलब है की सरगुजा में मैनपाट, सीतापुर, जशपुर, कुशमी जैसे क्षेत्रो में बारिश के कहर से सैकड़ो पुल पुलिया और सड़के बह जाने से कई गांवो का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है.. वही बीती रात से जारी अनवरत बारिश के बाद क्या होगा इस बात का भय भी लोगो को सता रहा है…