बारिश का कहर..! नाले में बहने से दुधमुंही बच्ची की मौत…

खेलते खेलते नाले में बही बालिका की हुई मौत

तीन किलोमीटर दूर कोटमी नाले के किनारे मिला बालिका का शव

उदयपुर (क्रांति रावत) सरगुुज जिले के थाना उदयपुर अंतर्गत खुदी नाला में बहने से ढाई वर्षीय बच्ची लक्ष्मी का करुणान्त हो गया। ग्राम दावा के जंगल किनारे खुदी नाला के बगल में आशा राम का परिवार रहता है। घर के थोड़ी दूरी पर नाला बहता है । मंगलवार को सुबह 10 बजे करीब आशा राम पैकरा और उसकी पत्नी नाला के उस पार खेत में रोपा लगानेे गए हुए थे। घर पर लक्ष्मी और उसका सोलह वर्षीय भाई राजेश थे। उसी दौरान दोपहर साढ़े बारह बजे करीब घर के बाहर एक बन्दर आया लक्ष्मी का भाई राजेश उसे भगाने लगा तथा भगाते हुए कुछ दूर चला गया। वापस घर आकर देखा तो लक्ष्मी घर पर नही थी। उसने अपने माँ बाप को आवाज लगाकर बुलाया। आसपास तलाश करने पर लक्ष्मी का कहीं पता नहीं चला। नाला के तेज बहाव पानी मे बहने की आशंका पर नाला के किनारों पर खोजना आरम्भ किये। लक्ष्मी का शव तीन किलोमीटर दूर कोटमी नाला के किनारे छोटे झाड़ियों के बीच अटका मिला। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और राजस्व अमले को दी गयी। सूचना पाकर अनुविभागीय अधिकारी आर के तम्बोली, थाना प्रभारी इम्मानुएल लकड़ा व अन्य लोग मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली तथा पंचनामा कराने के बाद वाहन व्यवस्था कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर रवाना किया गया। शाम हो जाने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नही हो पाया है। शव को मरचुरी में सुरक्षित रखवाया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी आर के तम्बोली ने हल्का पटवारी को प्रकरण तैयार करने निर्देश दे दिए है ताकि समय पर लक्ष्मी के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा मिल सके।