हांथीयो का दल पहुंचा सेदम के जंगल.. देर रात तक अन्य जंगलों की ओर दल को भेजनें मे मिली सफलता..

बतौली (अनिल सोनी)। सरगुजा के मैनपाट से विचरण करते आये हाथियों के 9 सदस्य दलों के उत्पात से सेदम व आसपास के ग्रामो मे मची हाहाकार, यहाँ हाथियों के बढ़ते आतंक से किसानो को व ग्रामीणों को भय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से ही 3 शावक हाथी और 6 नर व मादा हाथियों के दल ने पूर्वी ध्रुव जल प्रपात जंगल मे दिन भर अपना डेरा जमाये थे, जिसमे कुछ किसानो के फसलों और बाड़ो को भी छति पहुचाये है।


फोररेस्ट विभाग के बड़े अधिकारियों रेंजर, सिंह दरोगा , प्रेम साय समेत सिपाहियों व अन्य ग्रामीणों की सहयोग से देर रात तक अन्य जंगलो की तरफ हांथीयो के दल को रुख करने मे सफल हो गए।

हो सकती थी बड़ी समस्या जंगल से महज 1किलोमीटर के दायरे मे है ग्रामीण क्षेत्र आबादी वाले क्षेत्र मे हांथीयो के विचरण से कई घर तबाह हो सकते थे, लेकिन समय रहते समस्या मे काबू पाया गया|