राज्य में संचालित बस परिवहन सेवा स्थगित, साथ ही टैक्सी/ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होगी कार्यवाही

रायपुर. कोरोना से प्रदेश में बढ़े खतरों के बीच एक राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. BRTC की बसों के अलावा निजी और अन्य बस सेवाओं को बंद करने का लिया फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री निवास में कोरोना से लड़ने को लेकर राज्य सरकार की बड़ी महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी. इस बैठक में ही शराब दुकानों को भी 3 दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया. अब जो दूसरा बड़ा फैसला लिया गया है, उनमें बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

राज्य सरकार ने इन बसों को 29 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही राज्य में संचालित होने वाले टैक्सी ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाने का निर्देश जारी हुआ है. टैक्सी ,ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर सख्ती से वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही गई है.

img 20200321 wa0034 13241159981549425518
img 20200321 wa0033 15240674223730228987