प्रदेश में तम्बाकू उत्पादों पर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई.. 50 लाख के तम्बाकू उत्पाद किए गए जप्त..

महासमुंद. महासमुंद जिले के बसना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस द्वारा अवैध लगभग 50 लाख के तंबाकू उत्पाद जब किए गए हैं. प्रदेश में अब तक तंबाकू उत्पादों को लेकर सबसे बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है. आरोपी से सामान जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

दरअसल यह मामला महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र के बरपेला डीह थाना क्षेत्र का है. जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा महासमुंद के हबेकांटा स्थित गोदाम में दबिश देकर पुरंदर पटेल को गिरफ्त में लिया गया. आरोपी के गोदाम से लगभग 50 लाख का तंबाखू उत्पाद बरामद किया गया है. जिसमें 3 लाख 30 हजार नग का राजश्री पान मसाला और 3 लाख 1 हजार नग तम्बाकू पाउच बरबाद किया गया है.

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी के एक परिजन को पुलिस ने तंबाकू उत्पाद बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ करने पर बड़ी मात्रा में तंबाकू उत्पादों के भंडारण और बिक्री का खुलासा हुआ. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पुरंदर पटेल को गिरफ्तार किया एवं तंबाकू उत्पादों को जप्त किया. आरोपी के ऊपर धारा 188, 269 और 270 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है.

img 20200514 wa0005177068337156569240