बलरामपुर. जिले के मझौली निवासी एक व्यक्ति ने बलंगी चौकी में शिकायत दर्ज कराया था. की उसकी नाबालिग बालिका जब बाजार से वापस लौट रही थी. इस दौरान आरोपियों द्वारा डरा धमकाकर उसे सुनसान जगह में ले जाकर उसके साथ अनाचार किया गया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. इनमे से तीन नाबालिग है.
एएसपी प्रशांत कतलम व एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में आरोपियों की पतासाजी की गई. तो पता चला कि सभी आरोपी साबरा जंगल तुगवा उत्तरप्रदेश के बॉर्डर में छुपे हुए हैं. सूचना पर चार आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. इनमें से एक आरोपी 19 वर्षीय अमर सिंह उर्फ बुगलू ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए. इनमे से तीन आरोपी नाबालिग हैं.
इनके ख़िलाफ़ धारा 363, 366, 376, (2)(झ) क्षय, 341, 506, 34 भादवि, पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक राम मिलन मिश्रा, सुमेश्वर टोप्पो, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक प्रदुम्न मानिकपुरी, श्रवण मराबी, कंवर राम, अनिल, शलिम, रोशन, अमर साय, संगीता केरकेट्टा एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा.