गेउर में बनी अधूरी सीसी सड़क की जाँच में पहुँची एसडीएम सहित तकनीकी टीम.. रिपोर्ट सौपेंगे उच्च अधिकारियों को..

बलरामपुर..(राजपुर/पुरन देवांगन)..नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 13 में वर्ष 2019-20 में गेउर नदी से मुक्ति धाम तक 150 मीटर सी सी सड़क स्वीकृत थी। लेकिन निर्माण कार्य अधूरे होने के बाद भी सीसी सड़क का भुगतान कर दिया गया था।मामला संज्ञान में आते ही इसकी शिकायत युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कलेक्टर बलरामपुर व एसडीएम राजपुर से की थी। मामले की एसडीएम राजपुर द्वारा जाँच प्रारम्भ करने के बाद निकाय कर्मी व ठेकदार ने आनन-फानन में रात में ही सीसी सड़क से पूर्व होने वाले जीएसबी समतलीकरण कार्य बीते रविवार के रात में ही प्रारंभ कर दिया था।

सोमवार को मौके पर पहुँची तकनीकी टीम में एसडीओ आरईएस अवधेश प्रजापति व लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनयर ने सभी तथ्यों की जाँच करते हुए अपनी जाँच रिपोर्ट एसडीएम राजपुर को सौप दी है। जाँच के दौरान सीएमओ पीताम्बर सिंह धुर्वे, सहदेव लकड़ा, जयगोपाल अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता विशवास गुप्ता, शशांक जायसवाल, अरुण सोनी रंजीत सोनी, घनश्याम सोनी, अनुराग तिवारी, दयाशंकर गुप्ता, मृदुल वर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।

लोकनिर्माण व आरईएस विभाग की तकनीकी टीम के द्वारा मामले की जाँच कर रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में प्रतिवेदन बनाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए कलेक्टर बलरामपुर को प्रेषित किया जाएगा।

आरएस लाल, एसडीएम, राजपुर