बतौली (फटाफट न्यूज़) – प्रशान्त खेमरिया
बतौली— विकासखंड बतौली के बस्ता मुक्त संकुल केन्द्र मंगारी में स्पीड रिंडिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन संकुल स्तर पर किया गया। जिसमें मंगारी, बनिया टिकरा, माझा पारा, कपाटबहरी के माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में स्पीड राइटिंग हिंदी, अंग्रेजी और मौखिक गणित विषय रखा गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद्र मेस्पाल एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता हाई स्कूल की प्राचार्य शांति खलखो द्वारा कि गई। इस दौरानसंकुल केंद्र समन्वयक लव गुप्ता और शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
स्पीड रिंडिग प्रतियोगिता की विजेता विषय हिंदी में प्रथम रंजना पैकरा कक्षा सातवीं माध्यमिक शाला मंगारी, विषय गणित में प्रथम निराली पैकरा कक्षा आठवीं माध्यमिक शाला बनिया टिकरा, विषय अंग्रेजी में प्रथम अंजीना एक्का कक्षा आठवीं माध्यमिक शाला कपाट बहरी तथा प्राथमिक स्तर पर मुझे हिंदी में प्रथम पूजा कोरवा प्राथमिक शाला कोरवापारा, विषय गणित में प्रथम अदिति चौहान प्राथमिक शाला माझा पारा, विषय अंग्रेजी में प्रथम माही दास प्राथमिक शाला बनिया टिकरा को पुरस्कार वितरण किया गया ,जबकि विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद्र मेसपाल द्वारा प्राथमिक शाला कोरवपारा के कक्षा दूसरी के छात्र प्रेमदीप एक्का द्वारा 28 तक पहाड़ा सुनाने पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को लेकर छात्र -छात्राओं में स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता को उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ शरद चंद्र मेसपाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र छात्राओं के अंदर छिपे हुए प्रतिभाएं बाहर आती हैं। जिससे बच्चों को अपना भविष्य बनाने में मदद मिलती है। मैं सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम का आभार लव गुप्ता द्वारा किया गया।