Surguja: रक्षामंत्री के सीतापुर दौरे पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने साधा निशाना, बोले- हेलीकॉप्टर देखने जुटे थे लोग, कार्यक्रम में आधे से अधिक कुर्सियां थी खाली

सीतापुर/अनिल उपाध्याय. विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान को अब गिनती के दिन बचे है। जिसे देखते हुए पार्टी के बड़े नेता प्रत्याशी के पक्ष में अपना पूरा दमखम लगा रहे है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लालबहादुर स्टेडियम पहुँचे थे। जिसको लेकर काँग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने तंज कसते हुए इसे फ्लॉप कार्यक्रम कहा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। इसलिए रक्षामंत्री को भाजपा ने प्रचार प्रसार के लिए यहाँ बुलाया था। ताकि भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया जा सके। पर भाजपा का यह कार्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। कार्यक्रम में दर्शकों हेतु लगाई गई आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली नजर आ रही थी। कार्यक्रम के दौरान जो भी थोड़ी बहुत भीड़भाड़ थी वो केवल हेलीकॉप्टर देखने वालों की थी। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा भीड़ तो हमारे बैठकों में होती है। रक्षामंत्री के कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां ये बताती है कि क्षेत्र की जनता इनके झांसे में नही आने वाली है। यहाँ फिर से भाजपा की हार एवं काँग्रेस की जीत तय है।