सरगुजा : मैनपाट में 13 दुकान जलकर खाक हो गए, जलजली पॉइंट के पास हादसा हुआ

सरगुजा के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में देर रात आगजनी की घटना हुई. जिसमें 13 दुकान जलकर खाक हो गए. हालांकि वन विभाग की सूचना पर अम्बिकापुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो पहुंची. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक़, मैनपाट के जलजली पॉइंट के पास स्थानीय लोगों द्वारा कुटिया की तरह लकड़ी के अस्थाई दुकान बनाए गए है. प्रतिदिन की तरह दुकानदार शाम के बाद अपना सामान लेकर घर चले गए.

#देर रात लगी आग

इसी दौरान सोमवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे अज्ञात कारण से दुकानों में आग लग गयी. इसकी जानकारी तब लगी, जब दुकानदार सुबह दुकान लगाने मौक़े पर पहुंचे. इसके बाद दुकानदारों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

#सुबह पहुंची फायर ब्रिगेड

वन विभाग ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम अम्बिकापुर से सुबह 7:15 बजे मैनपाट के जलजली पॉइंट पहुंची. तब तक 13 दुकान जलकर खाक हो चुके थे.

#इनका दुकान जला

उमेश यादव, स्व. सहायता समूह पैगा, काशीनाथ यादव, श्रीराम यादव, प्रण नाथ यादव, सूरजमणी यादव, नंदलाल यादव, भोला यादव, विशाल यादव, भोपाल प्रसाद यादव, गुलाब यादव, दशरथ यादव.