Big Breaking : प्राइमरी और मिडिल के 12 स्टूडेंट् कोविड पॉजिटिव, कल 3 मिले थे, 14 दिन के लिए बंद किए जाएंगे संबंधित स्कूल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 12 स्कूली बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। बीते दिन प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडांड के हायर सेकेंडरी स्कूल से 3 स्टूडेंट्स की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिनमें कक्षा दसवीं का एक छात्र और 12वीं की दो छात्राएं शामिल थी।

इसी बीच आज प्रतापपुर ब्लॉक के ही केरता और पंपापुर के प्राइमरी और मिडिल स्कूल के 6-6 बच्चों की कोविड-19 पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरएस सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि संबंधित स्कूलों को 14 दिन के लिए बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2 अगस्त से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन स्कूल खुलने के साथ ही बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जिससे अभिभावकों सहित स्कूली-छात्र छात्राओं में हड़कंप का माहौल है।