सूरजपुर। विश्रामपुर के स्नेह मिलन भवन में मां महामाया फाउंडेशन के बैनर तले स्कूली छात्रों के मानसिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। वहीं आयोजित कार्यक्रम में शासकीय और निजी स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस कड़ी की शुरुआत में महिला सेल की प्रभारी अनिता प्रभा मिंज ने छात्रों को बाल अपराध से जुड़े विषयों में जानकारी दीं, साथ ही उन्होंने ने बच्चों को अभिव्यक्ति एप के जरिए महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून की धाराएं, और अपने अधिकार के बारे में बताया। दूसरे चरण में जिले के यातायात पुलिस शशिकांत मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों की बारिकी और नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना एवं दंड के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी नंदनी ठाकुर ने छात्रों को करियर गाइडेंस और अपने गोल को हासिल करने के टिप्स दिए, साथ ही उन्होंने ने शिक्षा के महत्व को अपनाने और जीवन में काबिल इंसान बनने की छात्रों को नसीहत दी है।
गौरतलब है कि मां महामाया फाउंडेशन द्वारा छात्रों को मानसिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए मोटिवेशनल सेमिनार लगातार आयोजित कराया जा रहा है। बता दें कि मोटिवेशनल स्पीकर संदीप श्रीवास्तव का यह 102 सेशन है जोकि देश के कई राज्यों में बच्चों को मोटिवेट करने के बाद जिले में पहली बार आना हुआ है। इस कार्यक्रम से छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है। जिसकी छात्रों ने सराहना की है।
इस कार्यक्रम से बतौर मुख्य अतिथि जिले की डीएसपी नंदनी ठाकुर, महिला सेल की प्रभारी अनीता प्रभा मिंज, विश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी, यातायात पुलिस से आरक्षक शशिकांत मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी और फाउंडेशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।