Single Use Plastic: सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते हैं तो सावधान! कार्रवाई का हो सकते हैं शिकार

सूरजपुर. Single Use Plastic: सिंगल यूज़ प्लास्टिक के संबंध में 2 फरवरी को नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल अंबिकापुर एवं स्थानीय नगर पंचायत भटगांव के संयुक्त टीम द्वारा अमानक प्लास्टिक कैरी बैग एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक विक्रेता दुकानदारों की जांच की गई।

जिसमें प्रतिभा किराना स्टोर, माखन किराना स्टोर, वीरेन किराना स्टोर से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग कुल 3 किलो जप्त किया गया व सिंगल यूज़ प्लास्टिक डिस्पोजल 6 किलो जब्त कर कार्यवाही की गई। कुल 7000 समन शुल्क वसूली की गई। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं बंद के संबंध में समझाया गया।

उक्त कार्रवाई में पर्यावरण विभाग से हरीश तिवारी व रोहित सिंह वैज्ञानिक एवं नगर पंचायत भटगांव की टीम के तरफ से नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सिंगल यूज़ प्लास्टिक एसबीएम नीतीश गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक बैजंती किस्पोट्टा, वीरेंद्र भगत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।