सूरजपुर : स्कॉर्पियो से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है।

गुरूवार, 09 सितम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर रामानुजनगर में स्कार्पियों वाहन सहित ग्राम नावापारा, चौकी बसदेई निवासी प्यारेलाल देवांगन, विजय कुमार बियार व ग्राम जूनापारा, थाना पटना, जिला कोरिया निवासी राजा कुमार धोबी को पकड़ा जिसने कब्जे से 350 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 45500/- रूपये एवं स्कार्पियों वाहन कीमत 10 लाख रूपये का जप्त कर तीनों के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई माधव सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र कौल, राजेश पैंकरा, आरक्षक रामसागर साहू, वेदप्रकाश राजवाड़े, धनंजय साहू, कपिल सिंह, संतोष ठाकुर, रविशंकर साहू व देवान सिंह सक्रिय रहे।

दूसरे मामले में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम मायापुर-2 में घेराबंदी कर वहीं के बलबीर पैंकरा को पकड़ा जिसके कब्जे से 50 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 6500 रूपये का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहर सिंह, आरक्षक प्रमोद गुप्ता व चंदर साय राजवाड़े सक्रिय रहे।

PicsArt 09 10 04.18.17